शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा शिक्षा प्रसार अंतर्गत छात्रों ने बस्ती में जाकर लोगों को किया जागरूक
महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा शिक्षा प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राएं कुलपति आवास के सामने स्थित बस्ती में जाकर लोगों के रहन-सहन शिक्षा-दीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त किया एवं निरक्षर लोगों को साक्षर करने का सफल प्रयास का शुभारंभ किया। शिक्षा प्रसार कार्यक्रम में निरक्षर लोगों को साक्षर करने का मूल धारा में जोड़ने के लिए अनवरत प्रयास करता रहेगा। इस दौरान 20 घरों का सर्वेक्षण कार्य किया गया जहां पर 33 निरीक्षण पुरुष एवं महिलाएं मिली जिन को साक्षर बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
महाविद्यालय के 36 छात्र-छात्राएं इस कार्य को करने में जुड़े हैं इस दौरान विभाग की प्रभारी श्रीमती निधि राय,डॉ. अखंड प्रताप सिंह, डॉ. रुक्मिणी चौधरी, श्री श्याम सिंह एवं श्रीमती जागृति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।