महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों मीराबाई, गोरक्षनाथ, सुभाष एवं महाराणा प्रताप के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन प्रातः सत्र में प्रार्थना सभा एवं योगासन के साथ प्रारंभ हुआ। योगासन प्रशिक्षक के रूप में स्वयंसेविका आराध्या पटेल के द्वारा योगासन कराया गया।
इसके पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी मीराबाई एवं महाराणा प्रताप इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रुक्मिणी चौधरी एवं संजय कुमार त्रिपाठी ने के नेतृत्व में मीराबाई छात्रावास से निकल कर अंबेडकर चौक कचहरी चौराहा होते हुए रीडर साहब के धर्मशाला रास्ते मंडलायुक्त आवास होते हुए हनुमान मंदिर से निकलकर बेतियाहाता स्थिति मलिन बस्ती पहुंचकर वहां उपस्थित जन समुदाय को मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके मतदान करने हेतु जागरूक करने का सफल प्रयास किया।
इसके उपरांत प्रभात फेरी रुस्तमपुर ढाला हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग होते हुए काली मंदिर रास्ते से फिराक गोरखपुर चौक, अंबेडकर चौक रास्ते से महाविद्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मतदान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
प्रभात फेरी में स्लोगन – उम्र 18 पूरी मतदान करना जरूरी, पहले मतदान फिर जलपान। भाइयों हो भाभी हो चाची हो चाचा हो पहले मतदान फिर जलपान। अंकल आंटी मान जाओ मतदान करने जरूर जाओ। आदि के माध्यम से जनजागरुक करने का प्रयास किया गया।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बौद्धिक सत्र में उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा जी द्वारा पोस्ट कोविड काल में उत्तरदायित्व पूर्व स्वस्थ् जीवन शैली के लिए स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से परिचित कराया। कोविड-19 से शिक्षा पर दूरगामी प्रभाव पड़ा।
ऑफलाइन कक्षाओं के स्थान पर इस समय शिक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से संचालित हो रही है। प्रैक्टिकल व परीक्षा में भी ऑनलाइन विधि के लिए विश्वविद्यालय व कालेज आगे बढ़ रहे हैं। भारत कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन बना लिया है अगर आप भी बारी आती है तो आपको भी वैक्सीन ले लेना चाहिए । जब तक वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं तो आयुर्वेद में उपलब्ध दवाइयों का उपयोग करना चाहिए।
पुलवामा स्ट्राइक ब्लैक डे के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं के द्वारा एक बहुत मार्मिक नुक्कड़ /नाटक प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित उपस्थिति लोगों को भाव विभोर कर दिया। यह नाटक सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित था।
जिसका निर्देशक आकाश श्रीवास्तव, लेखन विवेक मिश्रा, संगीत जसप्रीत कौर नाटक मंच पर प्रस्तुत मनोज विश्वकर्मा, आदर्श सिंह, श्रुति सिंह, यशवंत मल, निखिल शर्मा,चांदनी व अभिनव आदि के साथ किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र प्रताप सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रुक्मिणी चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र चौहान, डॉ चंडी प्रसाद पाण्डेय, श्री भगवान सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी स्वयंसेवक/स्वयंसेविका उपस्थित रहे।