दिनांक 15 व 16 मार्च, 2021 को दिग्विजयनाथ पी.जी कालेज में नैक पीयर टीम का निरीक्षण दिनांक 14.03.2021 गोरखपुर।
दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा दिनांक 15 व 16 मार्च, 2021 को मूल्यांकन होना सुनिश्चित है, जिसके लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम महाविद्यालय के शैक्षिणक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों का भौतिक सत्यापन कर आख्या नैक मुख्यालय बैंगलोर को देगी। आख्या के आधार पर महाविद्यालय को ग्रेड प्राप्त होगा। महाविद्यालय के लिए नैक मूल्यांकन का यह तृतीय चरण है।
इसके पूर्व 2007 एवं 2014 में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय चरण का मूल्यांकन हो चुका है। 2014 में हुए नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को ’बी’ ग्रेड 2.78 सी.जी.पी.ए. के साथ प्राप्त हो चुका है। डाॅ. राजशरण शाही संयोजक आई.क्यू.ए.सी. की देखरेख में विभागीय, कार्यालयी तथा समितियों के स्तर पर महाविद्यालय ने नैक मूल्यांकन हेतु तैयारी पूर्ण कर ली है।