आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन एवं सम्मान समारोह दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में संभागीय परिवहन विभाग गोरखपुर द्वारा आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयंत नार्लिकर आई.ए.एस. मण्डलायुक्त गोरखपुर, श्री के. विजयेन्द्र पाण्डियन जिलाधिकारी, गोरखपुर, श्री अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त गोरखपुर के कर कमलों से महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के क्विज प्रतियोगिता मेें छात्र प्रथम स्थान अनुराग पाण्डेय एवं द्वितीय स्थान प्रशान्त दूबे पुरस्कृत हुए।
नुक्कड़ नाटक में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/स्वयं सेविका आकाश श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, यशवंत मल्ल, अभिनय साहू, श्रुति सिंह, शिवांगी एवं रोशन शर्मा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक हेतु पुरस्कृत हुए। शिव तांडव प्रस्तुति पर कृष्णा पाण्डेय पुरस्कृत हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविका रोशनी सिंह चैहान एवं नम्रता पुरस्कृत हुई।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यक्रम को बेहतर समन्वय स्थापित कर सम्पन्न कराने हेतु दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के वाणिज्य विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ. संजय कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षाशास्त्र विभाग की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ. रूक्मिणी चैधरी पुरस्कृत किये गये।
कार्यक्रम में श्रीमती अनीता सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर, श्री विनय कुमार सिंह उप-संभागीय परिवहन अधिकारी, श्री एस.पी.श्रीवास्तव, आर.टी.ओ.विभाग, श्री इरशाद अली, आर.टी.ओ.विभाग, श्री हरिहर सिंह, टी.आई. टैªफिक विभाग गोरखपुर, श्री अजय शाही, प्रबन्धक, आर.पी.एम.एकेडमी सिविल लाइन्स, गोरखपुर विभिन्न डिग्री कालेजों, इण्टर कालेजों, मिडल स्कूल पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।